Ajinkya Rahane’s Team India have invaded and conquered The elusive Gabba -Australia’s fortress- with a show of disposition that will be etched forever in history books. Their character and achievements will forever be remembered whenever there’s a mention of Test cricket.
ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की यह सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत की ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीत के साथ ही हर एक देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. वहीं मैच के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खेल भावना के तहत कुछ ऐसा किया जिसने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया.
#NathanLyon #AjinkyaRahane